Swachh Bharat Mission-Urban

Swachh Bharat Mission-Urban

  Mission Updates 

img

- समाज के हर वर्ग ने मिलकर किया स्वच्छता लक्षित इकाइयों का कायाकल्प

- पखवाड़े में व्यापक भागीदारी ने समझाया ‘स्वच्छता ही सेवा’ का वास्तविक अर्थ

हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन को समर्पित वार्षिक पखवाड़े ‘स्वच्छता ही सेवा’ की एक बार फिर हर ओर धूम रही। यह देशव्यापी पखवाड़ा इस वर्ष ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर आधारित रखा गया था, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग में स्वभाव परिवर्तन लाकर स्वच्छता को संस्कारों में पिरोना रहा। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए देश के सभी राज्यों में समाज का हर वर्ग चुनौतीपूर्ण ‘स्वच्छता लक्षित इकाइयों (CTUs)’ को संवारने में जुट गया। पखवाड़े में आमजन की यह व्यापक भागीदारी सही मायने में ‘स्वच्छता ही सेवा’ का वास्तविक अर्थ समझा रही है। विभिन्न राज्यों से शहरों और गांवों तक में स्वच्छता के प्रति समर्पण दर्शाने वाली प्रभावी तस्वीरें सामने आईं, जो प्रमाणित करती हैं कि किस तरह हर देशवासी अपने स्वभाव को संवारते हुए युवा पीढ़ी के संस्कारों में भी स्वच्छता के समावेश को लेकर प्रतिबद्ध है।

प्रयागराज : संस्कृति, स्वच्छता के प्रति समर्पण और उत्साह की झलक

img

उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में शुरुआत से ही बेहद सक्रिय भूमिका निभाई है। इस राज्य ने पखवाड़े की थीम के तहत न सिर्फ सर्वाधिक स्वच्छता लक्षित इकाइयों का कायाकल्प सुनिश्चित किया, बल्कि अन्य गतिविधियों में भी कई अनूठे प्रयासों के माध्यम से सुंदर उदाहरण पेश किए। प्रयागराज में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सांस्कृतिक आयोजन में किन्नर समाज को भी जोड़ा गया । जहां विभिन्न गीत, संगीत एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से आमजन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया गया और स्वच्छता का संकल्प दिलाकर उसे चरितार्थ करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

जहां विभिन्न गीत, संगीत एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से आमजन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया गया और स्वच्छता का संकल्प दिलाकर उसे चरितार्थ करने के लिए भी प्रेरित किया गया। प्रयागराज से पखवाड़े को समर्पित ‘स्वच्छ घाट, स्वच्छ प्रयागराज’ अभियान के तहत रसूलाबाद घाट पर श्रमदान की सुंदर तस्वीरें सामने आईं, जहां लोगों ने पानी में उतर कर सफाई सुनिश्चित की। साथ ही, कंपनी बाग में ‘स्वच्छता ही सेवा है’, ‘अब तो आगे आओ रे’ और ‘मिलकर कदम बढ़ाना है’ जैसे प्रोत्साहित करने वाले संदेश के साथ लोकगीत की प्रस्तुति दी गई।

img

जयपुर : स्वच्छ बाजार-मेले, सफाईमित्रों का सम्मान और स्वच्छता के लिए मानव श्रृंखला

img
img

राजस्थान ने भी इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में बेहद उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई। यहां नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में 1200 से अधिक लोगों ने करीब 3 किलोमीटर से लंबी व ‘स्वच्छता ही सेवा - मानव श्रृंखला’ बनाई। इस दौरान प्लास्टिक मुक्त शहर सहित जयपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का भी संकल्प लिया गया। जयपुर शहर ने ‘स्वच्छ फूड स्ट्रीट’ सुनिश्चित करने के लिए बाजारों एवं सब्जी मंडियों में गीले-सूखे कचरे के लिए हरे-नीले डस्टबिन तो रखवाए ही, शहर में एक प्रशंसनीय ‘स्वच्छता मेला’ भी लगवाया गया, जिसमें स्वच्छता की दिशा में हासिल की गईं उपलब्धियों के साथ-साथ विभिन्न आधुनिक संसाधनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके साथ ही जयपुर में विभिन्न स्थानों पर सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान समारोह भी लगाए गए, जहां सैकड़ों की संख्या में सफाई मित्रों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। यहां सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें विशेष शिविरों में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी पंजीकृत कराया गया।

पखवाड़े का प्रमुख स्तंभ चुनौतीपूर्ण ‘स्वच्छता लक्षित इकाई का समयबद्ध कायाकल्प’ था, जिसने स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि स्वच्छता अब केवल एक अभियान तक सीमित नहीं, बल्कि वास्तविक लक्ष्य स्वच्छता की दृष्टि से प्रभावशाली परिवर्तन लाना है। दूसरे स्तंभ ने दर्शाया कि ‘स्वच्छता में जन भागीदारी’ बेहद जरूरी है क्योंकि क्रांतिकारी परितर्वन सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। तीसरे स्तंभ ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ का उद्देश्य स्वच्छता की यात्रा में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले सफाईमित्रों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनके पूरे परिवार का जीवन स्तर बेहतर बनाना रहा। इन सभी स्तंभों के अंतर्गत देश भर के शहरों में व्यापक स्तर पर योगदान देकर पखवाड़े को सफल बनाया।

नियमित अपडेट्स के लिए कृपया स्वच्छ भारत मिशन की ऑफीशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करें:

वेबसाइट: https://sbmurban.org/

फेसबुक : Swachh Bharat Mission - Urban  | ट्विटर: @SwachhBharatGov

इंस्टाग्राम: sbm_urban | यूट्यूब: Swachh Bharat Urban | लिंक्डइन: swachh-bharat-urban