Swachh Bharat Mission-Urban

Swachh Bharat Mission-Urban

  Mission Updates 

img

स्वच्छता मिशन को नया आकार देती प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग कंपनियां

प्लास्टिक वेस्ट को पुन: उपयोग में लाकर बनाए जा रहे नए बहुमूल्य उत्पाद

स्वच्छ भारत मिशन से हमारे मन में सबसे पहले ‘दृश्यमान स्वच्छता’ यानी दिखाई देने वाली स्वच्छता का विचार आता है। मगर यह मिशन महज नजर आने वाली स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि इस मिशन के अंदर बड़ी मशीनरी, कई अभिनव प्रयास, विशेष योजनाएं, नए स्टार्टअप, निरंतर अनुसंधान, कई प्रेरक अभियान आदि के लिए बड़े स्तर पर जनशक्ति काम कर रही है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से कचरा खत्म करने के साथ-साथ लैंडफिल साइट्स पर पहाड़ बन चुके पुराने कचरे का भी निस्तारण किया जा रहा है। हर तरह का कचरा प्रबंधन आज भी दुनियाभर के देशों के सामने चुनौती पेश कर रहा है, वहीं सैंकड़ों साल तक खत्म नहीं होने वाला प्लास्टिक वेस्ट भी उचित प्रबंधन के अभाव में जानलेवा साबित हो रहा है। हालांकि हमारे देश में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत ‘रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल (3आर) की अवधारणा’ अपनाकर कई ‘प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग कंपनियां’ स्वच्छता के इस मिशन को नया आयाम दे रही हैं। यह कंपनियां प्लास्टिक वेस्ट को पुन: उपयोग में लाकर नए बहुमूल्य उत्पाद में बदल रही हैं। इस तरह प्लास्टिक को पुनराकार देकर देशभर में इसका दबाव कम करते हुए स्वच्छ शहरों का कायाकल्प सुनिश्चित किया जा रहा है।

img

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी की रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में हर साल 94 लाख टन से ज्यादा प्लास्टिक का कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें से 56 लाख टन से ज्यादा यानी करीब 60 प्रतिशत प्लास्टिक वेस्ट को रीसाइकल किया जा रहा है और 38 लाख टन से ज्यादा कचरा लैंडफिल साइट्स पर पहुंचता है। इस तरह प्रतिदिन निकलने वाले 26000 टन प्लास्टिक वेस्ट में से 15600 टन को हर दिन एकत्रित कर रीसाइकल किया जा रहा है, वहीं बाकी बचा करीब 10400 टन प्लास्टिक वेस्ट प्रतिदिन लैंडफिल पर पहुंच रहा है। भारत की प्रति व्यक्ति प्लास्टिक खपत 11 किलोग्राम है, जिसमें उल्लेखनीय रूप से 2021 में लगभग 43 प्रतिशत प्लास्टिक वेस्ट में सिंगलयूज प्लास्टिक (एसयूपी) शामिल था। प्लास्टिक वेस्ट पर नियंत्रण की दिशा में ‘प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 और 2021’ का कार्यान्वयन एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जो स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट की मॉनिटरिंग और शहरों पर उसका भार कम करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारे देश में हर साल निकलने वाले प्लास्टिक वेस्ट की बात करें, तो वह देशभर के शहरों से निकलने वाले कुल डेढ़ लाख टन कचरे का करीब 17 प्रतिशत से अधिक है।

ग्रीन बेंगलुरु बनाने को प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग – कर्नाटक राज्य प्लास्टिक एसोसिएशन के अनुसार शहर में प्लास्टिक की खपत हर महीने प्रति व्यक्ति लगभग 16 किलोग्राम तक है। यहां यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम ‘प्रोजेक्ट पृथ्वी’ की शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत कचरा बीनने वाले सफ़ाई साथियों के लिए 2019 में ‘स्वच्छता केंद्र’ के नाम से मैटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेंटर स्थापित किया गया। यहां 76 सफाई साथियों को कोरोना महामारी के मुश्किल समय में अच्छे वेतन के साथ नौकरी प्रदान की गई। स्वच्छता केंद्र का प्रबंधन ‘हसिरू दला’ नामक सामाजिक संगठन संभाल रहा है। स्वच्छता केंद्र पर प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन के साथ उसकी श्रेडिंग और बेलिंग का भी काम किया जाता है, जिसके बाद यह रीसाइकिलर्स के लिए उपयुक्त हो जाता है। प्रोसेस की गई प्लास्टिक का उपयोग सड़क बनाने, कृषि उपयोग के लिए पानी की पाइप बनाने, फर्नीचर बनाने में किया जाता है, जिससे यह प्लास्टिक का कचरा एक सर्कुलर इकॉनमी का हिस्सा बन जाता है।

धारावी : झुग्गी बस्ती या सर्कुलर इकॉनमी के लिए सोने की खान! – मुंबई, महाराष्ट्र के धारावी में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती स्थित है, मगर इसे रीसाइक्लिंग और सर्कुलर इकॉनमी के नजरिए से सोने की खान कहा जाता है। धारावी के 15,000 कारखानों में सिर्फ़ मुंबई के कचरे को रीसाइकल करने और छांटने के लिए 250,000 लोग काम करते हैं। प्लास्टिक रिसाइक्लिंग उद्योग में अकेले लगभग 10,000 से 12,000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इस प्रक्रिया में छांटे गए पदार्थों को छंटाई, क्रशिंग के बाद मशीनों की मदद से माइक्रोप्लास्टिक में बदल दिया जाता है। सुरक्षा और स्वास्थ्य नियमों के कारण धारावी में प्लास्टिक वेस्ट को पिघलाने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में प्लास्टिक वेस्ट को पूरे भारत में उद्योगों को बेच दिया जाता है, जहां इसे पिघलाकर 60,000 विभिन्न प्लास्टिक उत्पाद बनाकर पुनः उपयोग किया जाता है।

img
img

आधुनिक संसाधन और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का भविष्य - दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘ग्लोबल कॉन्क्लेव ऑन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग एंड सस्टेनेबिलिटी’ विषय पर जुलाई 2024 में इंटरनेशनल एग्जिबिशन लगाई गई। इसमें कई कंपनियां ‘प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग’ के शानदार उदाहरण लेकर आईं, जिसे भारत के पहले ‘रीसाइक्लिंग एंड सस्टेनेबिलिटी शो’ का नाम दिया गया। इस प्रदर्शनी में कई ऐसे आइडिया और मशीनें प्रस्तुत की गईं, जिनके माध्यम से एक बार इस्तेमाल के बाद बेकार या कचरा समझे जाने वाले प्लास्टिक को रीसाइकल कर नए उत्पाद में बदला जा सकता है। चार दिन की प्रदर्शनी में करीब 400 एग्जिबिशंस लगाई गईं और 50 हजार से ज्यादा बिजनेस इन्वेस्टर्स शामिल हुए। यहां प्लास्टिक को नया आकार देकर सामान्य सस्ते उत्पाद बनाने से लेकर रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बने महंगे ‘स्पोर्ट्स गियर’ तक के बेमिसाल उदाहरण पेश किए गए।

एआई और रोबोटिक सिस्टम से प्लास्टिक की छंटाई : प्लास्टिक रीसाइक्लिंग पर आधारित प्रदर्शनी में ‘इशित्व रोबोटिक सिस्टम्स’ की ओर से दुनिया की पहली ऐसी प्लास्टिक मैटेरियल की छंटाई करने वाले मशीन पेश की, जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और रोबोटिक सिस्टम की मदद से रंग, आकार, वजन, ब्रांड और किस्म का खुद ही अनुमान लगाकर प्लास्टिक की बोतलों और पैकेट्स की छंटाई कर सकती है। यह कंपनी ‘वी शॉर्ट टु क्रिएट वैल्यू’ के संदेश के साथ सॉर्टिंग मशीनें तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ मशीनें ऐसी भी हैं, जो कैटेगरी के अनुसार सफेद, रंगीन और क्राफ्ट पेपर की छंटाई करने वाली मशीन भी इन्होंने विकसित कर ली है, साथ ही मेटल और ग्लास सॉर्टिंग मशीनों पर भी काम चल रहा है, जो जल्द ही विकसित कर ली जाएंगी।

ऑटोमैटिक सिस्टम से प्लास्टिक को मिल रहा आकार : प्लास्टिक को पिघलाने के बाद किसी एक सांचे पर आधारित मॉल्डिंग मशीन में डालकर एक ही तरह का उत्पाद बनते हुए आपने कई फैक्ट्रियों में देखा होगा। मगर प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्रदर्शनी में ‘जनमोहन प्ला मैक’ की ओर से ऐसी ‘फुल्ली ऑटोमैटिक मॉल्डिंग मशीनें’ प्रस्तुत की गईं, जो कि एप्लीकेशंस के आधार पर ‘कस्टम मेड सीरीज’ तैयार करती हैं। इनमें ब्लो मॉल्डिंग, डिफ्लेशिंग मॉल्डिंग, इंजेक्शन मॉल्डिंग और ऑप्शन फीचर वाली मशीनें शामिल हैं। प्लास्टिक का जैसा उत्पाद आप चाहें, वैसा तैयार करा सकते हैं यानी छत पर रखे प्लास्टिक के वॉटर टैंक से लेकर बेड, पानी की बोतलें, बड़े ड्रम, ट्रे, सॉकेट्स, गमले, केन, फर्नीचर, बच्चों के झूले और खिलौनों तक कुछ भी तैयार करा सकते हैं। यह कंपनी भारत समेत 64 देशों में 6 हजार से ज्यादा मशीनें स्थापित कर चुकी है।

img
नियमित अपडेट्स के लिए कृपया स्वच्छ भारत मिशन की ऑफीशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करें:

वेबसाइट : https://sbmurban.org/

फेसबुक : Swachh Bharat Mission - Urban  | ट्विटर: @SwachhBharatGov

इंस्टाग्राम: sbm_urban | यूट्यूब: Swachh Bharat Urban | लिंक्डइन: swachh-bharat-urban